The Flat एक भूतिया कहानी ये कहानी है गुप्ता परिवार की ,मिस्टर गुप्ता काम की वजह से हमेसा शहर से बाहर रहते थे। मिसेस गुप्ता इसकी आदत तो थी लेकिन दो छोटे-छोटे बच्चे, नया फ्लैट नई जगह अकेले मैनेज करना मुश्किल हो रहा था। 26 जुलाई की रात मुंबई में जो दार बर्रिश हो रही थी उस रात मिस्टर गुप्ता ऑफिस के काम से कही बाहर गए हुए थे। मिस गुप्ता दोनों बच्चो को सुला कर हाल में टीवी देख रही थी रात के कुछ 1 बज़ रहे थे उन्हें कुछ आवाज़ आयी उन्हें लगा की उनका बेटा सरारत कर रहा है। और डाटते हुए बोली बेटा तू सोया नहीं अब तक लेकिन जब वो वहा पर जाती है तो एक 18-19 साल का अजीब सा लड़का दीखता है। मिसेस गुप्ता थोड़ा डर गयी की ये लड़का ऐसे बच्चो वाली हरकरते क्यों कर रहा है जैसे ही वो उस लड़के की तरफ़ आगे बढ़ी वो लड़का सीधा बच्चो के कमरे में चला गया वो उसके पीछे पीछे अंदर गयी और उसे बहुत ढूंढा लेकिन वो कही नहीं मिला फिर जैसे ही उन्होने बच्चो के कमरे की अलमारी खोली वो लड़का वही था मिसेस गुप्ता ने तुरंत अपने हस्बैंड को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन में नेटवर्क ही ...
hindi stories padhe,bhootiya,stories,aur bhi bhot sari kahaniya,baccho ke liye kahaniya