Skip to main content

The Flat एक भूतिया कहानी

Top 2 Hindi kahaniya for kids

Top 2 Hindi kahaniya for kids  

 

hindi kahaniya























भगवान महावीर 


और हाथी 



महावीर गुरुकुल में मन लगा कर पढ़ रहा था। गुरु उसे जीवन का हर पहलु सीखा रहे थे , महावीर हर चीज़ में निपुण था। गुरु उससे सदा प्रसन्न रहते थे , वो गुरु का चहीता विद्यार्थी था। एक दिन महावीर और उसके दोस्त गाँवो की सैर कर रहे थे। 

उन्होंने देखा की लोग घबरा कर इधर उधर भाग रहे थे। मदद मांग रहे थे वो चीखते हुए अपने प्राण बचा के भाग रहे थे। महावीर और उसके दोस्तों ने एक बहुत ही बड़ा हाथी देखा वो अपने रस्ते में आयी हर चीज़ को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था पेड़ झोपड़िया उखाड़ रहा था। 

महावीर के सारे दोस्त डर गए तब महावीर ने कहा चिंता मत करो मैं  कुछ करता हूँ। उसके दोस्त ने कहा महावीर वो हाथी तुम्हे कुचल देगा , महावीर ने कहाँ चिंता मत करो संत खरे रहो , महावीर धीरे-धीरे चलते हुए उस हाथी के पास जाकर खरा हो गया। 

महावीर ने हाथी की सुर को हाथ लगाया अच्चानक हाथी संत हुआ और उसने महावीर के सामने घुटने टेके , महावीर के दोस्त और गॉव वाले चकित हुए 

सभी लोगो  महावीर को ध्यावाद दिया , महावीर ने उनके जीवन और उनके घर बचाये थे उन्होंने कहाँ महावीर की जय हो ! महावीर की जय हो। एक बूढ़े आदमी ने कहा हमारा राज कुमार कितना वीर है। मुझे भविष्या वाणी याद है हमारे राज कुमार का जन्म महान कामो के लिए ही हुआ है  

































लालची आदमी और एक कंजूस 


राजा अकबर के रियासत में एक कंजूस रहता था वो तिनके और कीचड़ से बानी एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था वो बहोत कम पैसे खर्च करता था  बचे हुए पैसे एक संदूक में रखता था वो ये संदूक अपनी झोपड़ी के एक कोने में छिपा कर रखता था। 

एक दिन उसके झोपड़ी में आग लग गयी और वो चिल्लाने लगा ये सुनकर लोग बाल्टी में पानी भर आग पर  काबू करने की कोसिस  करने  लगे ,पर आग काबू में नहीं आती है वो कंजूस जोर जोर से रोने लगता है। ये सुनकर एक सुनार कहता है आप इतना क्यों रो रहे है ये तो केवल एक तिनके से बानी झोपड़ी है। 

 ये सुनकर कंजूस कहता  आप नहीं जानते है मैंने अपनी जीवन भर की कमाई एक संदूक में राखी है जो इस वक़्त मेरे घर में है।  ये सुनकर सुनार कहता है की में वो संदूक ले आऊंगा लेकिन उसमे से जो मेरी मर्ज़ी होगी वो आपको दे दूंगा। कंजूस मान जाता है। 

सुनार घर में जाता है और संदूक ले आता है , काजुस वो बक्सा लेने जाता है तभी सुनार उसे रोक देता है। और कहता  मैंने आपको कहा था की मैं आपको उतना ही दूंगा जितनी मेरी इक्षा हो और सारि मुद्रा उस बक्से से निकाल लेता है और खाली बक्सा कंजूस को देता है। 

कंजूस बोलता  सरा सर अन्याय है ममानता हूँ तुमने मेरी मदद की लेकिन तुम पूरा ले लोगें , सुनार ने कहा मैंने तो कहाँ था न जो मेरी इक्षा होगी वही दूंगा कुछ देर तक दोनों में तर्क चलता रहा आखिर कार उन्दोनो ने बीरबल के पास न्याय मांगने की सोची। 

बीरबल उन दोनों की बाते सुनता है और सुनार से बोलता है ठीक है सुनार बताओ तुम्हारी क्या इक्षा है , सुनार बोलता है सारे मुद्राये ,
बीरबल बोलता है तुम्हारे अनुसार तो सरे मुद्राये कंजूस को मिलने चाहिए क्युकी तुमने उससे कहा था की तुम उसे वही दोगे जो तुम्हारी इक्षा होगा। 

सुनार समझ गया  की बीरबल ने उसे उसी के बातों से चित कर दिया। 



Comments

Popular posts from this blog

राजा की कहानी

आज की कहानी एक राजा की है ,जो की बहुत दयालु था ,लेकिन उसकी दयालुता ही उसकी दुसमन बन गयी और किस तरह उसकी पुत्री ने उसके पिता की मौत का बदला लिया ,| in hindi kahaniya | एक राजा था जो बहुत ही दयालु और दरया दिली था ,वो अपनी प्रजा को अपनी संतान की तरह मानता  था ,लेकिन उसका छोटा भाई उसे बहुत ही कटु और निर्लज था ,राजा अपनी कर्मो से दूर-दूर तक परिस्ध थे , ये बात उसके छोटे भाई को हजम नहीं हो रही थी ,तो उसने उन्हें मारने की योजना बनाने लगा और एक दिन उसने राजा के रूम में सांप रख दिया लेकिन  किसी वजह से सांप राजा को नहीं काट पाया ,| in hindi kahaniya| उनका छोटा भाई कोई और योजना बनाने लगा उसने परोस के राजा को धमकी भरा खत भेजा ,और उन्हें युद्ध  के लिए उकसा ने लगा ,लेकिन उस राजा को यकीं नहीं हुआ की वो ऐसा कर सकते है इसी लिए,उन्होने ने राजा से  मिलने के कोसिस की और उनसे मिले ,| hindi story book | राजा ने कहा की हमने आपको ऐसा कोई खत नहीं लिखा ,अच्छा हुआ की अपने हमसे पूछ लिया नहीं तो गलत फैमि में दो राज्यों के बिच युद्ध हो जाता राजा का भाई फिर से अपने योजना में नाकाम ...

छलावा का खौफ

आज मै आपको एक भूत की कहानी बताऊंगा जिसका नाम " छलावा " है , तो बिना ज़यादा समय लिए सुरु करते है।| chalawa ka khauf| आज से 50 साल पहले की बात है हैदराबाद के एक सहर में एक 100km मीटर लम्बी सरक थी ,वह पहले एक महल था जिसको तोरने के बाद को सरक बनाये गयी थी ,लोग कहा करते थे की वह एक सनकी राजा रहता था , जो लोगो की बलि चढ़ाता था ,जब लोगो को इसके बारे में पता चला तो लोगो ने उससे ज़िंदा जला दिया , उसदिन के बाद से उसकी आत्मा वह भटकती है ,और उस रास्ते से जाने वाले लोगो को मार देती है ,| in hindi kahaniyan| ऐसा कहा जाता है की वो पहले लोगो को फसता है और फिर जो उसके जाल में फसते  है उसे मार डालता है , एक बार दो दोस्त उस रास्ते से जा रहे थे तभी उनमे से एक दोस्त को भूक लगी  और को ढाबा तलाशने लगा  थोड़ी देर बाद जिस दोस्त को भूक लगी थी उसको ढाबा दिखा लेकिन उसके दूसरे दोस्त ने कहा कोई ढाबा नहीं है ,उसने ज़बरदस्ती कार रुकवा दी और ढाबा में चलागया दूसरा दोस्त आस्चर्य से उसे देख रहा था क्युकी उसको कोई ढाबा नहीं दिख रहा था ,| in hindi kahaniya| थोड़ी देर उसने इंतजा...

The Flat एक भूतिया कहानी

The Flat एक भूतिया कहानी  ये कहानी है गुप्ता परिवार की ,मिस्टर गुप्ता काम की वजह से हमेसा शहर से बाहर रहते थे। मिसेस गुप्ता  इसकी आदत तो थी लेकिन दो छोटे-छोटे बच्चे, नया फ्लैट नई जगह अकेले मैनेज करना  मुश्किल हो  रहा था। 26 जुलाई की रात  मुंबई में जो दार बर्रिश हो रही थी उस रात मिस्टर गुप्ता ऑफिस के काम से कही बाहर गए हुए थे। मिस गुप्ता दोनों बच्चो को सुला कर हाल में टीवी देख रही थी रात के कुछ 1 बज़ रहे थे उन्हें कुछ आवाज़ आयी उन्हें लगा की उनका बेटा सरारत कर रहा है।  और डाटते हुए बोली  बेटा तू सोया नहीं अब तक लेकिन जब वो वहा  पर जाती है तो एक 18-19 साल का अजीब सा लड़का दीखता है।  मिसेस गुप्ता थोड़ा डर गयी की ये लड़का ऐसे बच्चो वाली हरकरते क्यों कर रहा है जैसे ही वो उस लड़के की तरफ़ आगे बढ़ी वो लड़का सीधा बच्चो के कमरे में चला गया वो उसके पीछे पीछे अंदर गयी और उसे बहुत ढूंढा लेकिन वो कही नहीं मिला फिर जैसे ही उन्होने बच्चो के कमरे की अलमारी खोली वो लड़का वही था मिसेस गुप्ता ने तुरंत अपने हस्बैंड को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन में नेटवर्क ही ...