Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

The Flat एक भूतिया कहानी

Top 2 Hindi kahaniya for kids

Top 2 Hindi kahaniya for kids      भगवान महावीर  और हाथी  महावीर गुरुकुल में मन लगा कर पढ़ रहा था। गुरु उसे जीवन का हर पहलु सीखा रहे थे , महावीर हर चीज़ में निपुण था। गुरु उससे सदा प्रसन्न रहते थे , वो गुरु का चहीता विद्यार्थी था। एक दिन महावीर और उसके दोस्त गाँवो की सैर कर रहे थे।  उन्होंने देखा की लोग घबरा कर इधर उधर भाग रहे थे। मदद मांग रहे थे वो चीखते हुए अपने प्राण बचा के भाग रहे थे। महावीर और उसके दोस्तों ने एक बहुत ही बड़ा हाथी देखा वो अपने रस्ते में आयी हर चीज़ को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था पेड़ झोपड़िया उखाड़ रहा था।  महावीर के सारे दोस्त डर गए तब महावीर ने कहा चिंता मत करो मैं  कुछ करता हूँ। उसके दोस्त ने कहा महावीर वो हाथी तुम्हे कुचल देगा , महावीर ने कहाँ चिंता मत करो संत खरे रहो , महावीर धीरे-धीरे चलते हुए उस हाथी के पास जाकर खरा हो गया।  महावीर ने हाथी की सुर को हाथ लगाया अच्चानक हाथी संत हुआ और उसने महावीर के सामने घुटने टेके , महावीर के दोस्त और गॉव वाले चकित हुए  सभी लोगो  महावीर को ध्यावाद दिया , महावीर ने उनके जीवन और उनके...